Youtube interviews with asha parekh biography

  • youtube interviews with asha parekh biography
  • सितंबर महीने की 30 तारीख को प्रख्यात अभिनेत्री आशा पारेख को फिल्म इंडस्ट्री का सर्वोच्च दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों दिया गया। आशा जी ने 2 अक्तूबर 2022 को 80 वर्ष की आयु पूरी की है, लेकिन वे आज भी पूरी तरह सक्रिय हैं, रियलिटी शोज में नजर आती हैं। वहीदा रहमान, हेलन जैसी करीबी दोस्तों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती हैं। मुंबई के जुहू स्थित उनके फ्लैट में उनसे मुलाकात हुई, तो कई मुद्दों पर बात हुई।

    प्रश्नः आशा जी, क्या दादा साहेब पुरस्कार मिलने की उम्मीद थी आपको?

    उत्तरः कोविड के कारण 2 वर्ष तक ये पुरस्कार वितरित नहीं हुए और जब यह पुरस्कार मुझे प्राप्त हुआ, तो सचमुच वे पल मेरे लिए सम्मानित महसूस करनेवाले थे। मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा था ! जब मुझे यह सूचना मिली, तब मैं बोस्टन में थी और मेरे पास पुरस्कार समारोह का आमंत्रण पहुंचा, तब भी मुझे यकीन नहीं था। खुशी तो है, साथ ही जिम्मेदारी का अहसास भी है। पुरस्कार किसी भी एक्टर का उत्तरदायित्व बढ़ा देते हैं।

    प्रश्नः फिल्म इंडस्ट्री से आपको कैसा रिस्पॉन्स मिला?

    उत्तरः जबर्दस्त...। 300 से ज्यादा